December 5, 2024

क्या बाबा रामदेव ने जो ज्योतिष के विषय में कहा है, वो सही है ? क्या सही में सभी ज्योतिषी लूटते हैं और क्या कला, मुहूर्त आदि सब बेकार की बातें हैं ? सब भगवान के हिसाब से ही हो रहा है तो क्या कला, मुहूर्त आदि का कोई महत्व नहीं है ? क्या सभी ज्योतिषी, इसकी वजह से पैसा ही छापते हैं ? क्या किसी दुसरे पर ऊँगली उठाने से 4 उँगलियाँ अपने ऊपर नहीं उठेंगी ? ये सब विवादित बयान देने से क्या हासिल है ?

इसी विषय पर, सप्तर्षिकुलं की तरफ से, एक गोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे | प्रस्तुत है, आपके लिए, बाबा के कहे बयान पर, शास्त्र ज्ञान से अभिनन्दन शर्मा और सप्तर्षिकुलं से, राजेश्वराचार्य जी के विचार |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page