July 27, 2024

बालसंस्कारशाला

बाल संस्कार शाला योग

कहानियों के माध्यम से संस्कार – बालसंस्कारशाला

बच्चो को रोचक कहानियों और आसान भाषा में, शास्त्रों और ग्रंथो में विदित विज्ञान को, आज के परिप्रेक्ष्य में समझाने और उनको संस्कार और संस्कृति के गुणों से भरने के लिए, हम इस प्रकार की बालसंस्कारशाला, विभिन्न सोसाइटी और स्कूल में चलाते हैं | हम क्या पढ़ाते हैं, कैसा पढ़ाते हैं, वो आप यहाँ देख सकते हैं |

IMG 1692 2 बालसंस्कारशाला
आत्मरक्षा के लिए बनैठी सीखते बच्चे

बच्चों बालसंस्कारशाला में कैसे संस्कारों और गुणों को सीखते हैं, वो आप यहाँ इन वीडियो में देख सकते हैं |

बालसंस्कारशाला के बच्चे, संस्कार और संस्कृति के सजग प्रहरी
बच्चो को स्वस्तिवाचन का अभ्यास
सूर्यग्रहण और चन्द्रग्रहण को समझते हुए बच्चे
श्लोकों का अभ्यास
आत्मरक्षा में प्रशिक्षित छात्र, बनैठी स्पेशलिस्ट
बालसंस्कारशाला में श्लोकों का अभ्यास
हिंदी में बच्चो को 12 तक के square याद कराने का तरीका
बच्चे ध्रुव तारे की कहानी सुनते हुए और उससे सीखते हुए
बच्चे बालसंस्कारशाला में श्लोकों का अभ्यास करते हुए
बच्चो को माँ का महत्व समझाता हुआ सुभाषित

क्या आप अपने बच्चो को ऐसे संस्कार देते हैं ! यदि नहीं, तो आज ही प्रारम्भ कीजिये | जुड़िये, बालसंस्कारशाला से और अपने बच्चो को आसान भाषा में कहानियों के माध्यम से, परिवार की, माता-पिता का, जिम्मेदारियों का महत्व समझाएं ताकि बच्चे, समाज की देखा देखी उसकी बुराइयां ही न ग्रहण करें और उनकी रक्षा इस प्रकार के सद्गुणों और संस्कारों के द्वारा बच्चो की रक्षा हो सके |

You cannot copy content of this page