September 13, 2024

ज्योतिषीय परामर्श फीडबैक

Jyotish

ज्योतिषीय परामर्श फीडबैक – 1

मेरी लिस्ट के अधिकांश लोग श्री Abhinandan Sharmaजी से परिचित होंगे और कई मित्रों ने तो See first कर रखा होगा। शर्मा जी शास्त्रों के प्रचार- प्रसार और व्हाटसएप पर पढी गयी पोस्ट के परे सही बात को जनता के सामने लाने के लिये जागरूक है |

इन्होंने #अघोरीबाबाकीगीता नामक किताब भी लिखी है जो अमेजन पर उपलब्ध है।

लाकडाउन में इनका यूट्यूब चैनल भी है जिसपर तथा फेसबुक लाइव पर ज्ञान चर्चा, काव्य शास्त्र और ज्योतिष की क्लास ले रहे हैं।

उसी क्लास से प्रभावित होकर एकदिन मैंने अपनी कुंडली देखने का आग्रह किया तो पता चला एक लंबी कतार है।

फिर मैंने उन्हें अपनी जन्मतिथि समय स्थान की जानकारी दे दी , चूंकि वो अपने ऑफिस के काम को भी देखते हैं और बाल संस्कारशाला जैसे कार्य भी करते हैं अतः व्यस्तता अधिक रहती है इसलिए उन्होंने 15 दिन बाद सम्पर्क करने को कहा ।

उसके बाद परसों उनका मैसेज आया फिर 2 घंटे का समय देकर उन्होने मेरी कुंडली का विश्लेषण करके मुझे बताया और ऐसी ऐसी बातें बतायीं जिनमें कुछ एक ऐसी थी जिन्हें मेरे शिवा कोई दूसरा नहीं जानता।

मेरी कई शंकाओ का समाधान हो गया जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूँ । हलाँकि मुझे दुख है कि उनके इतने व्यस्त शेड्यूल के 3 घंटे पहले और 2 घंटे बाद के मैंने नुकसान किये।

एकबार पुन: धन्यवाद 🙏

उमेश तिवारी ‘शुभम्’

ज्योतिषीय परामर्श फीडबैक – 2

image ज्योतिषीय परामर्श फीडबैक

ज्योतिषीय परामर्श फीडबैक – 3

image 1 ज्योतिषीय परामर्श फीडबैक

You cannot copy content of this page