November 21, 2024

सदस्यता –  शास्त्र ज्ञान

शास्त्र ज्ञान सदस्यता

हमारे एक मित्र हैं, बंगलोर में, यादव जी | उन्होंने बड़ी मेहनत से एक टीम स्ट्रक्चर डिजाईन किया है, जिसमें अब हम शास्त्र ज्ञान टीम बना सकते हैं |

इसमें फाइनेंस टीम है, मिडिया टीम है, डिजाइनर की आवश्यकता है, लीगल टीम है, सोशल मिडिया टीम है | इनमें से किसी भी टीम में, आप अपना योगदान दे सकते है | जो भी स्किल्स आपके पास हैं, आप उन स्किल्स से, हमारी मदद कर सकते हैं, शास्त्रों के ज्ञान को प्रसारित करने में | आपमें जो भी स्किल है, जो भी आपका प्रोफेशन है, जैसे कि आप अकाउंट जानते हैं, मैं नहीं जानता तो आप एकाउंट्स हैंडल करने में हमारी फाइनेंस टीम ज्वाइन कर सकते हैं | आप यदि सोशल मिडिया में, ट्विटर चलाते हैं, मैं नहीं चलात तो आप ट्विटर पर हमारे लेख शेयर करने में सोशल मिडिया टीम ज्वाइन कर सकते हैं | इसी प्रकार अन्य टीम भी हैं | आप फॉर्म देखें और उचित टीम सेलेक्ट करके ज्वाइन कर सकते हैं |

जाहिर है, धर्म के बारे में, चिंतित होने से अथवा जो गलत हो रहा है, उसके बारे में मात्र फेसबुक पर लिखने से तो काम नहीं चलेगा | धरातल पर कुछ कार्य तो करना ही पड़ेगा और अब वो मौका है | जब विधर्मियों की टीम हो सकती है, धर्म का दुष्प्रचार करने वालों की टीम हो सकती हैं, पाखंडियों की टीम हो सकती है तो फिर समाज में, कुछ अच्छा करने वालों की टीम क्यों नहीं हो सकती ?

अतः अब हम सदस्यता अभियान चला रहे हैं | आप हमसे विभिन्न रूप से सहयोग कर सकते हैं, विभिन्न प्रकार की टीमो में जुड़कर | करीब 50 सदस्य पहले से ही जुड़े हुए हैं पर जितने हाथ और जुड़ जाएँ, हमारी ताकत, हमारी आवाज, शास्त्रों के ज्ञान के प्रसार में, उतनी ही बढ़ जायेगी | नीचे बटन में सदस्यता फॉर्म है, उसे भर दीजिये और हम आपसे संपर्क करेंगे |

मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंजिल मगर,लोग साथ आते गये कारवां बनता गया |

आप कोई काम शुरू करते हैं तो अच्छे लोग अपने आप जुड़ने लगते हैं, ऐसे ही मैंने जब शुरुआत की थी, धर्म और शास्त्रों के बारे में लिखने की तो अकेला था पर अब बहुत से लोग हैं, जो समय समय पर सहायता कर देते हैं | कोई शास्त्र ज्ञान सत्र की क्लासेस जो बंद कमरे में होती थी, उनको ऑनलाइन करने के लिए वेब केमरा दे देता है तो कोई शास्त्रों के प्रचार के लिए, डोमेन खरीद कर दे देता है, जो कि अब बन कर तैयार है | कोई मोबाइल एप्लीकेशन बना देता है तो कुछ लोग आर्थिक सहयोग भी करते हैं | पर अब ये कार्य स्ट्रक्चर तरीके से होगा, जहाँ विभिन्न प्रोफेशन के लोग, अपने स्किल्स से हमें मदद कर सकते हैं | आप भी जुड़िये और देखिये की धर्म के इस पुनीत कार्य में, क्या आप अपने किसी स्किल से, सहायता कर सकते हैं |

इस पोस्ट को पढने के बाद, अपने मित्रों के साथ, शेयर करना मत भूलियेगा |

register सदस्यता -  शास्त्र ज्ञान

You cannot copy content of this page