बच्चो को रोचक कहानियों और आसान भाषा में, शास्त्रों और ग्रंथो में विदित विज्ञान को, आज के परिप्रेक्ष्य में समझाने और उनको संस्कार और संस्कृति के गुणों से भरने के लिए, हम इस प्रकार की बालसंस्कारशाला, विभिन्न सोसाइटी और स्कूल में चलाते हैं | हम क्या पढ़ाते हैं, कैसा पढ़ाते हैं, वो आप यहाँ देख सकते हैं |
बच्चों बालसंस्कारशाला में कैसे संस्कारों और गुणों को सीखते हैं, वो आप यहाँ इन वीडियो में देख सकते हैं |
क्या आप अपने बच्चो को ऐसे संस्कार देते हैं ! यदि नहीं, तो आज ही प्रारम्भ कीजिये | जुड़िये, बालसंस्कारशाला से और अपने बच्चो को आसान भाषा में कहानियों के माध्यम से, परिवार की, माता-पिता का, जिम्मेदारियों का महत्व समझाएं ताकि बच्चे, समाज की देखा देखी उसकी बुराइयां ही न ग्रहण करें और उनकी रक्षा इस प्रकार के सद्गुणों और संस्कारों के द्वारा बच्चो की रक्षा हो सके |