स्कंध पुराण को मैंने अपनी बुद्धि के अनुसार और उसके ज्ञान के विषयों के हिसाब से कुछ भागो में विभाजित किया है । ये मैंने अपनी सुविधा अनुसार और सम्बद्ध विषयों के हिसाब से बनाए हैं अतः कृपया कर इसे अन्यथा न लेवें ।
1. भूगोल एवं मानचित्र
2. काल गणना
3. योग एवं ब्रह्मचर्य
4. जन्म एवं मृत्यु
5. धर्म सम्मत ज्ञान (त्याज्य एवं ग्राह्य)
6. शरीर ज्ञान
7. प्रभु लीला
8. विभिन्न परिभाषा या प्रकार
९. कर्म/भाग्य