आपका सहयोग
इस वेबसाइट का उद्देश्य शास्त्र ज्ञान के प्रसार और अभिनन्दन शर्मा द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रयासों यथा शास्त्रज्ञान सत्र, बालसंस्कारशाला, शास्त्रज्ञान ग्रुप पर शास्त्रों के अध्ययन, शास्र-क्या सच, क्या झूठ द्वारा, सोशल मीडिया पर फैलाये जा रहे भ्रामक धार्मिक पोस्टों का खंडन, समय समय पर विभिन्न धार्मिक आख्यानों का आयोजन, धर्म से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर प्रश्न उत्तर के लिए ब्लॉग को बनाना और उसका प्रचार आदि के लिये आर्थिक सहयोग और प्रोमोशन स्ट्रेटजी पर कार्य करना होगा । ये आर्थिक सहयोग मात्र ग्रुप के उद्देश्य के लिए ही प्रयोग किया जाएगा, न कि किसी के व्यक्तिगत प्रयोग हेतु |
मैं स्पष्ट कर दूं, अनवरत शास्त्रों के अध्ययन के लिये व्हात्सप्प पर 2 ग्रुप्स हैं (जिनके लिंक नीचे दिए गए हैं । एक व्हात्सप्प ग्रुप इन कार्यों को आर्थिक समर्थन देने वालों का भी है | इस ग्रुप में मेंबर अर्थिक सहयोग देकर, उन धार्मिक आख्यानों को प्रमोट करने में मदद करते हैं । केवल धर्म का नुकसान हो रहा है, ऐसा कहने से रक्षा नहीं होगी । लोगों को जुड़ना पड़ेगा और कॉपी पेस्ट से आगे बढ़ना होगा । इसी उद्देश्य से धन की आवश्यकता धर्म के प्रसार के लिए महसूस की गई और लोगों से इस ग्रुप में इस उद्देश्य से योगदान देने का निवेदन किया गया और लोग जुड़े है ।
इस व्हात्सप्प ग्रुप, जिसका नाम “धर्मरक्षक शास्त्रज्ञ टीम” है, उसमें जुड़ने से पहले, उस ग्रुप के के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए, फंड्स कलेक्शन से पहले, कुछ बातें स्पष्ट करना आवश्यक है । निम्न बातें, इस ग्रुप में जुड़ने वाले सदस्यों के लिये मान्य होंगी । आप जिस पॉइंट पर चर्चा करना चाहते हैं, कर सकते हैं –
कार्य प्रणाली
1. इस ग्रुप में कोई भी पोस्ट, फोटो, वीडियो, गुड़ मॉर्निंग, गुड नाईट मेसेज फ़ॉरवर्ड नहीं किये जायेंगे ।
२. इस ग्रुप के सदस्य, विभिन्न डिस्कस पोस्ट, वीडियो आदि को विभिन्न व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर कुछ मेसेज डालकर शेयर करेंगे ।
shared पोस्ट आदि पर अवांछित प्रश्नों से बचने के लिए, पोस्ट के नीचे मेरा नाम लिख सकते हैं और फेसबुक पेज का लिंक दे सकते हैं | यदि कोई इंटरेस्ट दिखाए तो उसे फेसबुक के शास्त्र ज्ञान पेज से जुड़ने को कहना चाहिए |
3. इस ग्रुप के सदस्यों द्वारा दिये गए कंट्रीब्यूशन को, मेरे द्वारा बनाये गये विभिन्न शास्त्र संबंधित पोस्ट, वीडियो, शास्त्रज्ञान सत्र के सेशन, भ्रामक धार्मिक सोशल मीडिया पोस्ट के खण्डन, बालसंस्कारशाला आदि के प्रोमोशन के लिये किया जाएगा ।
4. कम से कम १०० रूपये प्रति माह के हिसाब से, सुधाकर जी के अकाउंट में अथवा paytm में ट्रान्सफर करेंगे | मैं अपने अकाउंट या paytm में नहीं ले सकता क्योंकि मेरे पास पैसे का हिसाब किताब रखने का समय नहीं होता | पढने, पढ़ाने से ही फुर्सत नहीं मिलती तो पैसे का हिसाब किताब कैसे रखूँगा | वो किस किस से योगदान आ गया है तो उसकी लिस्ट ग्रुप में शेयर कर दिया करेंगे |
5. प्रत्येक माह की 5 तारीख तक, सभी लोग पेमेंट कर दे और सुधाकर जी, प्रय्तेक महीने की १० तरीख तक अथवा 15 तारिख तक (सुविधानुसार) लिस्ट दे देंगे कि किस किस से पेमेंट आ गया है |
6. सुधाकर जी, लिस्ट पूरी हो जाने के बाद, वो अमाउंट मुझे ट्रान्सफर कर देंगे, जिसको कि मैं, ग्रुप पर इन्फॉर्म करके, किसी कार्य में खर्च करूँगा | जो भी कार्य होगा, वो पहले ग्रुप पर बताया जाएगा जैसे कि फेसबुक पेड प्रमोशन ऑफ़ पोस्ट या शास्त्र ज्ञान इवेंट की मार्केटिंग पोस्ट, या किसी वीडियो का प्रमोशन आदि और उसके २४ घंटे तक यदि कोई आपत्ति नहीं आती है तो उस खर्च को किया जाएगा |
7. यदि कोई आपत्ति २४ घंटे के बाद आएगी तो वो मान्य नहीं होगी (क्योंकि हो सकता है, हम आगे कमिटमेंट कर चुके हों किसी आयोजन के लिए, वो एक बार हाँ करने के बाद कैंसिल नहीं किया जाएगा)
8. जो भी खर्चा प्रस्तावित होगा, वो पहले ग्रुप में बता दिया जाएगा और बाद में ही खर्च किया जाएगा और खर्च के बाद रसीद/बिल्स को ग्रुप पर शेयर किया जाएगा ।
9. खर्च कहां होना है, इसका डिसिजन मेरे द्वारा उपयुक्त आयोजन, पोस्ट प्रोमोशन, वीडीओ प्रोमोशन आदि के लिए किया जाएगा।
10. जो भी व्यक्ति स्वेच्छा से, प्रति महीने कम से कम 100 रुपये देना नहीं चाहते हैं, उनके इस ग्रुप में रहने से कोई लाभ नहीं है क्योंकि इस ग्रुप पर कोई ज्ञानचर्चा नहीं होगी । ज्ञानचर्चा के लिए अलग से दो ग्रुप हैं, जिनका लिंक नीचे दिया गया है |
11. इस ग्रुप पर विभिन्न शास्त्र ज्ञान ग्रुप और अन्य पोस्ट, वीडियो को कैसे प्रोमोट करना है, इस पर सुदृण नीति बनाई जाएगी ।
12. जो लोग भी पेमेंट करेंगे, वो पेमेंट कन्फर्मेशन, ग्रुप में अवश्य शेयर करेंगे ताकि, उसको क्रॉस वरिफायी किया जा सके |
13. ग्रुप के मेम्बेर्स किसी भी बात पर संज्ञान ले सकते हैं, उस पर चर्चा कर सकते हैं और सुझाव दे सकते हैं | ग्रुप में स्वस्थ्य परिचर्चा की जायेगी, बिना किसी पर आरोप/प्रत्यारोप किये और बिना किसी पर कोई आक्षेप लगाए |
14. यदि कभी कोई मुद्दा उठता है या कोई विवाद होता है और उस पर कोई फैसला नहीं हो पाता है तो उसका फैसला वोटिंग से होगा | बहुमत की बात मानी जायेगी |
15. किसी भी धन के विवाद के केस में, खर्च किया हुआ पैसा वापिस नहीं होगा (जाहिर है) | हाँ, यदि खर्च से पहले ही कोई आपत्ति करेगा तो उसका पैसा खर्च नहीं किया जाएगा और वापिस कर दिया जाएगा |
16. इस ग्रुप के मेम्बर्स को ये निश्चित करना होगा कि इस ग्रुप की लाइफ कोई १ महीना या २ महिना न हो | जो लोग इस ग्रुप को छोड़ना चाहें, वो अभी चले जाएँ | इस ग्रुप में सिर्फ वही लोग रहे, जो धर्म के लिए दृढ निश्चय कर चुके हों कि अब कुछ करना है | फेसबुक/व्हात्सप्प पर नेगेटिव पोस्ट, धर्म का नाश हो रहा है, संस्कृति का नाश हो रहा है, कलियुग बढ़ रहा है, जैसे बातों के अलावा जो लोग सही में कुछ करना चाहते हैं, वही लोग इस ग्रुप में रहें | भीड़ नहीं चाहिए बल्कि सिर कटाने वाले धर्मरक्षक चाहिए, जिनके पैर कोई उखाड़ न सके | आपसे कोई युद्ध करने और तलवार चलाने की अपेक्षा नहीं है किन्तु इतना अवश्य अपेक्षित है कि धर्म की बात आये तो कदम पीछे न हटने पायें |
17. जो भी अमाउंट लिया जाएगा, उसकी अंतिम तिथि हर महीने की 5 तारिख रहेगी | 5 के बाद ३० तारीख तक कोई सहयोग नहीं लिया जायेगा | यदि कोई सहयोग भेजेगा तो उनकी सहयोग राशि वापिस कर दी जायेगी और वो अगले महीने ही सहयोग राशि दे पायेंगे | संक्षिप्त में, सहयोग महीने की 1 तारिख से, 5 तारिख तक ही स्वीकार किया जाएगा, उसके बाद, उस महीने के लिए सहयोग स्वीकार नहीं किये जायेंगे |
18. यदि किसी को भी मेरे चरित्र के बारे में शंका हो अथवा ये शंका हो कि मैं दिए गये कंट्रीब्यूशन का दुष्प्रयोग कर सकता हूँ, वो कृपया कंट्रीब्यूशन न दें। जिन्हें पूर्ण विश्वास हो सिर्फ वही कंट्रीब्यूशन दें ।
19. बाद में किसी भी प्रकार के आक्षेप की अवस्था में (क्योंकि बिना तथ्य अथवा प्रमाण के आक्षेप लगाना आसान होता है) खर्च किया हुआ पैसा लौटाना सम्भव नहीं हो पायेगा अतः जो भी इस धार्मिक कार्य में कंट्रीब्यूशन दें, वो ये सोचकर दें कि ये कंट्रीब्यूशन वापिस नहीं हो पायेगा । अतः किसी को यदि किसी भी प्रकार का संशय है तो कंट्रीब्यूशन न दें ।
20. मैं बार बार याचना नहीं करूंगा । हर महीने की 5 तारीख तक, सदस्य स्वमेव ही कंट्रीब्यूशन दिया करेंगे । ये अपेक्षा न रखें कि जब रिमाइंडर जाएगा, तब ही कंट्रीब्यूशन देंगे ।
मेरा स्पष्ट मत है कि वो ही जुड़ें, जो दृढ़ निश्चयी हों और धर्म के कार्य में निस्वार्थ भाव से सहयोग कर सकें ।
जिन्हें हमारे शास्त्र ज्ञान ग्रुप (जहाँ सिर्फ शास्त्रों और ग्रंथों का अध्ययन होता है) और शास्त्र – क्या सच, क्या झूठ ग्रुप को ज्वाइन करना है, वो निम्न लिंक से कर सकते हैं |
धर्मरक्षक शास्त्रज्ञ टीम ग्रुप – https://chat.whatsapp.com/BVISW2wZnec3rUphVTfZ05
शास्त्र ज्ञान ग्रुप – https://chat.whatsapp.com/2SkmoWFteIVLupbet6bqMM
शास्त्र, क्या सच क्या झूठ ग्रुप- https://chat.whatsapp.com/BLj37x4i8OME19niKe6qqh